घर में है कम जगह करनी है गार्डनिंग, इन तरीको से करें अपने गार्डनिंग का सपना पूरा : Small Space Gardening

Administrator
Staff member
Messages
450
Reaction score
0
Points
16
Small Space Gardening : आजकल होम गार्डनिंग का शौक काफी बढ़ रहा है साथ ही लोग इस पर काफी रुचि भी रखते हैं लेकिन घर में जगह की कमी होने के कारण कुछ लोग गार्डनिंग नहीं कर पाते हैं अगर आपके घर में भी जगह कम है और आप गार्डनिंग करना चाहते हैं तो आप कैसे छोटे से जगह में भी गार्डनिंग कर सकते हैं।

कम जगहों में भी की जा सकती है गार्डनिंग​


अगर आपके पास गार्डनिंग के लिए कम जगह है और आप गार्डनिंग करना चाहते है, तो आपको सही तरीके और उचित गाइडलाइन की जरूरत पड़ेगी जिससे आप छोटे से जगह में भी अच्छे से गार्डनिंग कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कैसे आप छोटे से स्पेस में अपने होम गार्डनिंग का सपना पूरा कर सकते हैं।

घर में गार्डनिंग के लिए कैसे करे गमले , उपयोग​


अगर आपके घर में गार्डनिंग के लिए जगह नहीं है तो आप गमले में प्लांट्स लगा सकते हैं जो कि आपके घर में काफी कम जगह लेगा, जिससे आप अपने घर के बालकनी में बहुत असानी से छोटे पौधे लगा सकते है ,इसके लिए आपको सही तरीके के गमले चुनाव करे जो स्पेस भी कम ले और और काफी महंगे न हो |

हैंगिंग प्लांट्स का करे उपयोग​


अगर आपके घर में जगह कम है तो गार्डनिंग के लिए अच्छे-अच्छे हैंगिंग प्लांट्स भी मिलते हैं जिसमे आप हैंगिंग प्लांट्स में धनिया, मिर्ची या मनी प्लांट जैसे पेड़ लगा सकते है, इसके साथ ही मनी प्लांट आपके घर की शोभा को बढ़ा देता हैं इस हैंगिग प्लांट को आप घर के बालकनी में भी लगा सकते है साथ ही अपने घर के विंडो के साइड एरिया में भी लगा सकते हैं अगर आपके घर में स्पेस कम है तो हैंगिंग प्लांट एक अच्छा ऑप्शन है ।

ग्रो बैग्स है, एक अच्छा ऑप्शन​


आजकल ग्रो बैग्स का चलन काफी चल रहा है ग्रो बैग्स में आप आसानी से अपने मन चाहे पौधे लगा सकते हैं इन ग्रो बैग्स की यह खासियत होती की काफी कम स्पेस लेते है और पौधों की अच्छी ग्रोथ भी करते हैं ग्रो बैग्स में ज्यादा पानी भी देने की जरूरत नहीं होती साथ ही ग्रो बैग्स हवादार होते हैं जिससे कि यह पानी को जल्दी से अब्जोर्ब कर लेते है, इन ग्रो बैग्स में आप किसी भी तरह के पौधे को असानी से ग्रो कर सकते है।

पौधे को लगाते समय इन बातो का रखे ध्यान​


अगर आप प्लांट्स लगा रहे तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप इसमें जरूरत से ज्यादा पानी न डाले , ज्यादा पानी डालने से पौधों की जड़े खराब हो जाती है जिससे वह सही तरीके से नहीं बढ़ पाते है, साथ ही पौधे में जरुरत से ज्यादा मिट्टी भी नहीं डाले गमले के साइज़ के हिसाब से ही पौधों को लगाए और समय-समय पर उसकी कटाई छटाई करते रहे ।

इसे भी पढ़े : मोगरे के पौधे में अगर नहीं खिल रहा फूल, ऐसे करेंगे देखभाल तो भर जायेगा गार्डन फूलो से: Mogra Flowering Tips

The post घर में है कम जगह करनी है गार्डनिंग, इन तरीको से करें अपने गार्डनिंग का सपना पूरा : Small Space Gardening appeared first on Neareshop.
 
Top