गार्डनिंग के काम को काफी आसान बना देते है गार्डनिंग टूल, इन टूल्स के बिना अधूरा है आपका गार्डन : Gardening Tool

Administrator
Staff member
Messages
450
Reaction score
0
Points
16
Gardening Tool : गार्डनिंग करना आजकल काफी लोगों का शौक हो गया है साथ ही पेड़ पौधे वातावरण के लिए भी काफी जरुरी होते है पौधे के ग्रोथ के लिए जितनी ज्यादा उसकी केयर की जाती है उतने ही अच्छे से प्लांट ग्रो कर पाते है, इसके अलावा गार्डनिंग के काम को आसान बनाने के लिए मार्केट में काफी सारे गार्डनिंग टूल उपलब्ध है ।

इन गार्डनिंग टूल्स के बिना अधूरा है, गार्डन​


गार्डनिंग टूल्स आपके काम को आसान बना देते है जिससे आप आसानी से अपने गार्डनिंग के काम को कर सकते है और साथ ही इन टूल्स के उपयोग से अपने गार्डन में पौधों की सही देखरेख के साथ पौधों को ग्रो कर सकते है इन टूल्स के बिना आपका गार्डन अधूरा रहता है उन्ही गार्डनिंग टूल के बारे में हमने आज बात की है, जो आपके पास जरूर होनी चाहिए ।

1. हैंड ग्लव्स​


गार्डनिंग करते समय सारे काम हाथों से ही करना पड़ता है ऐसे में हाथों की सुरक्षा के लिए हैंड ग्लव्स काफी अच्छा गार्डनिंग टूल है यह हैंड ग्लव्स आपके हाथों को कांटे दार पौधे और नाखून में मिट्टी जाने से बचाएंगी मार्केट में हैंड ग्लव्स आसानी से मिल जाते है ।

2. हैंड ट्रोवल या खुरपी​


हैंड ट्रोवल जिसे खुरपी भी कहा जाता है इसके इस्तेमाल से पौधों की मिट्टी की खुदाई का काम काफी आसान हो जाता है जो 10 से 14 इंच तक लम्बा होता है यह मिटटी की खुदाई और गुड़ाई करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, जिससे समय-समय पर पौधों की मिट्टीकी खुदाई होते रहने से उनके जड़ो में सही से पानी मिलता है।

3. हैंड प्रूनर​


हैंड प्रूनर एक कैंची के जैसे होता है,जब भी हमें पौधे की टहनियो की कटनी करनी होती है तो हम इस हैंड प्रूनर का उपयोग कर सकते है,पौधे की अच्छे से ग्रोथ के लिए टहनियों को समय समय पे छटाई की जरुरत होती है उस समय यह टूल काफी काम आता है।

4. गार्डनिंग स्प्रे बोतल​


पौधे की ग्रोथ के लिए उसके जड़ो को सही से पानी देने के अलावा पत्तो को भी धूल और गन्दगी से बचाना जरुरी है ऐसे में आपके पास गार्डनिंग टूल में वाटर स्प्रे बोतल का होना काफी आवश्यक है इससे आप पौधों की पत्तियों में लगी धुल को साफ कर सकते है, जिससे पत्तिया हरी भरी रहते है और पौधे भी अच्छे से ग्रो करते है ।

5.सीडलिंग ट्रे​


सीडलिंग ट्रे अगर आपके गार्डनिंग टूल में शामिल है तो आप इसके माध्यम से आसानी से सीड को जर्मिनेट कर सकते है, इस ट्रे का उपयोग बीज के ग्रोथ के लिए किया जाता है, जिसमें एक बार बीज ग्रोथ हो जाए तो आप इसे बड़े पॉट में ट्रांसफर का सकते है और इस ट्रे का फिर से उपयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़े : गर्मी के दिनों में ठंडी का एहसास कराते है यह पौधे, कम से कम एक बार जरूर लगाए इन्हे घरों में

The post गार्डनिंग के काम को काफी आसान बना देते है गार्डनिंग टूल, इन टूल्स के बिना अधूरा है आपका गार्डन : Gardening Tool appeared first on Neareshop.
 
Top