गर्मियों में घर के कचरे से बनाये यह खाद, जिससे सूखे और मुरझाये पौधे भी खिल उठेंगे : Garmiyo ki Khad

Administrator
Staff member
Messages
450
Reaction score
0
Points
16
Garmiyo ki Khad : गर्मी के सीजन में पौधों को बाकि सीजन की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है, देखभाल के साथ पौधे की ग्रोथ के लिए खाद का भी उपयोग करना उतना ही जरुरी है जितना पौधों को पानी देना जरुरी होता है गर्मी के समय में पौधों के लिए ठंडी खाद का उपयोग करें यह खाद आपके पौधे को ठंडक पहुंचाते है और गर्मी में पत्तियों को सूखने से बचाते है जिसके लिए आप घर में बनी गोबर खाद, पत्तियों से बनी खाद का उपयोग कर सकते है ।

सी वीड का करें उपयोग खाद बनाने में​


सी वीड एक आर्गेनिक खाद है जिसमें नाइट्रोजेन, पोटैशियम, फास्फोरस, कैल्सियम, बोरान और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते है, खाद में मौजूद ये पोषक तत्व पौधों को विपरीत परिस्थितियों से बचाते है साथ ही इसका उपयोग गर्मी के अलावा अन्य मौसम में भी किया जा सकता है इस खाद को बनाने के लिए आपको सी वीड की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 3 से 4 मिलीलीटर सी वीड मिलाना पड़ेगा और पौधों की जड़ो और पत्तियों में छिड़काव करना होगा ।

पत्तियों से बनाये खाद​


पेड़ पौधे की पत्तिया सुखकर जमीन में गिर जाती है, जिसे जमा करके खाद बनाई जा सकती है, सभी सुखी हुई पत्तियों को जमा कर ले और उसमे पानी मिला ले और उसे सड़ने के लिए रख दे, जिसके बाद इस खाद को आप पौधों में उपयोग कर सकते है जो की जैविक खाद होती है, जिससे पौधे अच्छे से ग्रो करते है ।

गोबर की खाद​


गर्मियों के सीजन में गोबर की खाद पौधों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, यह पौधों को पोषक तत्व प्रदान करती है और गर्मी के मौसम में पौधों को सूखने से बचाती है जिसे तैयार करने के लिए आप 5 लीटर पानी में 100 ग्राम गोबर की खाद को डालकर उसे 2 दिन के लिए छोड़ दे फिर दो दिन के बाद पौधों में इनका छिड़काव कर दे ।

लकड़ी की राख​


घरों में जब भी लकड़ी जलाई जाती है तो उसकी राख बच जाती है उस राख को फेकने के ब्जाय आप उसका उपयोग पौधों में कर सकते है, लकड़ी की राख में पोटैशियम पाया जाता है जिसे आप काम्पोस्ट के साथ मिलाकर पौधों में छिड़क सकते है ।

किचन के वेस्ट मटेरियल से बनाये खाद​


आप घर में जब कभी भी फल लाते है तो उसके छिलके को फेकने के बजाय इकट्ठा करके रख ले और इसे खाद के रूप में तैयार कर ले फिर इसका उपयोग पौधों में करें जिससे आपके पौधे को सही से पोषक तत्व मिल पाएगा और पौधे ग्रो करेंगे ।

सिरका का करें उपयोग खाद के रूप में​


जो हाउस प्लांट या गुलाब के पौधे होते है उन्हे ग्रो करने के लिए एसिड माध्यम पसंद आता है ऐसे में आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप 1 चम्मच विनेगर को पाँच लीटर पानी मे मिला ले जिसके बाद इस लिक्विड को आप खाद के रूप में प्रयोग कर सकते है ।

इसे भी पढ़े : आसानी से पानी में उगाए जाने वाले पौधे, जिन्हे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती

The post गर्मियों में घर के कचरे से बनाये यह खाद, जिससे सूखे और मुरझाये पौधे भी खिल उठेंगे : Garmiyo ki Khad appeared first on Neareshop.
 
Top